कंप्यूटर में ग्राफिक्स मेमोरी या विडियो रैम कैसे बढ़ाएं (How To Increase Video RAM in hindi)

How To Increase Video RAM of computer in hindi: कंप्यूटर में ग्राफिक्स मेमोरी (या VRAM- वीडियो रैम) एक ऐसी मेमोरी होती है जो ग्राफिक्स कार्ड या इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के लिए रिजर्व की जाती है। ग्राफिक्स मेमोरी, एक डेडिकेटेड मेमोरी चिप (dedicated memory chip) या मॉड्यूल होता है जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) के साथ जुइदी हुई होती है। अगर आप अपने कंप्यूटर में हाई ग्राफ़िक्स वाले गेम खेलना पसंद करते हैं तो आपको इसके लिए अपने सिस्टम में अच्छी VRAM की जरूरत पड़ती है। बता दें कि ग्राफिक्स मेमोरी जीपीयू को ग्राफिक्स डेटा और टेक्सचर को स्टोर करने और प्रोसेस करने में मदद करती है।

How To Increase Video RAM in hindi

ग्राफ़िक्स मेमोरी का मुख्य उद्देश्य है GPU को हाई-रिज़ॉल्यूशन वाले ग्राफ़िक्स, टेक्सचर, शेडर्स और अन्य विज़ुअल एलेमेंट्स को तेजी से एक्सेस करना है। क्योंकि अगर GPU ग्राफिक्स डेटा को सिस्टम रैम (main memory) से लेगा तो इसमें ग्राफ़िक्स की स्पीड और परफॉरमेंस कम हो जाएगी।

किसी भी कंप्यूटर में ग्राफ़िक्स मेमोरी (Graphics Memory) उसमे लगे ग्राफ़िक्स कार्ड या इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक्स से कनेक्ट रहती है। इसमें ज्यादा VRAM यानी Video RAM होने से सिस्टम में अधिक कॉम्प्लेक्स ग्राफिक्स, हाई-रिज़ॉल्यूशन टेक्सचर, और मल्टीपल डिस्प्ले हैंडल करने की क्षमता बढ़ जाती है। ग्राफ़िक्स मेमोरी या video memory को मेगाबाइट्स (MB) और गीगाबाइट्स (gb) में मापा जाता है।

अगर आप अपने कंप्यूटर पर video editing, या game खेलना पसंद करते हैं तो आपको उसमे ज्यादा विडियो RAM की जरूरत पड़ती है। अगर आपके कंप्यूटर में विडियो मेमोरी कम है तो आपको इसके लिए अपने सिस्टम में एक अच्छा ग्राफ़िक्स कार्ड लगाने की जरूरत पड़ सकती है।

ग्राफिक्स मेमोरी का उपयोग गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, 3डी मॉडलिंग आदि काम के लिए बहुत जरुरी होता है। अगर आपके कंप्यूटर में 4 GB या 8 GB विडियो रेम या मेमोरी होगी तो आप अपने सिस्टम सभी हाई ग्राफ़िक्स वाली application को अच्छी तरह से उपयोग कर पाएंगे।

अब आप यह जान ही गए होंगे कि कंप्यूटर में ग्राफ़िक्स मेमोरी क्या होती है और इसके कैसे बढाया जा सकता है। आइये कंप्यूटर में ग्राफ़िक्स मेमोरी के कुछ उपयोग और फायदों के बारे में जानते हैं।

ग्राफ़िक्स मेमोरी बढाने के फायदे

हाई-रिज़ॉल्यूशन ग्राफ़िक्स और विज़ुअल्स को रेंडर करने के लिए ग्राफ़िक्स मेमोरी की जरुरी होती है। जब भी आप कंप्यूटर में गेम खेते हैं या फिर वीडियो एडिटिंग करते हैं तो GPU के द्वारा ग्राफ़िक्स मेमोरी को टेक्सचर, शेडर्स और अन्य विजुअल एलिमेंट्स को स्टोर और प्रोसेस करने के लिए उपयोग किया जाता है। आपके कंप्यूटर में जितनी अधिक ग्राफिक्स मेमोरी होगी उतना ही बेहतर आपके सिस्टम का ग्राफ़िक्स होगा।

ग्राफिक्स मेमोरी आपको ग्राफ़िक्स के लिए हाई-स्पीड एक्सेस और डेटा ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है। इसकी मदद से GPU टेक्सचर और विजुअल डेटा को तेजी प्रोसेस किया जा सकता है। अधिक ग्राफ़िक्स मेमोरी होने से ग्राफिक्स रेंडरिंग स्पीड और परफॉर्मेंस भी अच्छी होती है। जिन कंप्यूटर में ज्यादा ग्राफिक्स मेमोरी वाले ग्राफिक्स कार्ड होते उनमे मल्टीटास्किंग, हाई-एंड गेमिंग, 3डी मॉडलिंग में बेहतर प्रदर्शन मिलता है।

ग्राफ़िक्स मेमोरी आपको एक से अधिक डिस्प्ले को हैंडल करने में मदद करते हैं। अगर आप अपने कंप्यूटर में एक से अधिक मॉनिटर्स का उपयोग करते हैं तो आपको अपने सिस्टम में अधिक ग्राफिक्स मेमोरी की जरूरत होती है।

कंप्यूटर में ग्राफ़िक्स मेमोरी बढ़ाने के 4 तरीके

अगर आप अपने कंप्यूटर की ग्राफिक्स मेमोरी को बढ़ाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। जैसा कि हम आपको बता चुके है कि ग्राफ़िक्स मेमोरी को video RAM के रूप में भी जाना जाता है। आपके कंप्यूटर में कितनी विडियो रेम है यह आपके कंप्यूटर में लगे ग्राफ़िक्स कार्ड के ऊपर निर्भर करता है। यहाँ हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताने जा रहें है जिनसे आप अपने कंप्यूटर की ग्राफिक्स मेमोरी को बढ़ा सकते हैं।

1. अपने कंप्यूटर में ग्राफ़िक्स कार्ड अपग्रेड करें

जैसा कि हम आपको बता चुकें हैं कि कंप्यूटर में graphics memory पूरी तरह से सिस्टम में लगे ग्राफ़िक्स कार्ड के ऊपर निर्भर करती है। अगर आप अपने कंप्यूटर की ग्राफिक्स मेमोरी बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक अच्छा ग्राफ़िक्स कार्ड खरीदना होगा।

 तो आपको एक अच्छे ग्राफिक्स कार्ड की तरफ अपग्रेड करना होगा। इसमें आपको एक ग्राफिक्स कार्ड खरीदना पड़ेगा, जो ज्यादा VRAM के साथ आता है। आपको कंप्यूटर के लिए उपयुक्त ग्राफिक्स कार्ड चुनना होगा।

2. डेडिकेटेड ग्राफ़िक्स मेमोरी को बढायें

अगर आप अपने कंप्यूटर में इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक्स का उपयोग कर रहे हैं तो ऐसे में आप कंप्यूटर या लैपटॉप की BIOS/UEFI सेटिंग्स में डेडिकेटेड ग्राफ़िक्स मेमोरी (video RAM) को बढ़ा सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि यह आप्शन हर मदरबोर्ड पर अलग हो सकता है, इसलिए आप इसके लिए मदरबोर्ड की यूजर मैन्युअल पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही आपको यह भी ध्यान देना होगा कि आपके कंप्यूटर या सिस्टम में dedicated graphics memory बढाने की सुविधा है या नहीं।

3. वर्चुअल मेमोरी को बढाए 

ग्राफ़िक्स मेमोरी को बढाने के एक और तरीका है जो कि है वर्चुअल मेमोरी को बढ़ाना। आप अपने कंप्यूटर की वर्चुअल मेमोरी सेटिंग्स में ग्राफिक्स मेमोरी को भी बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको कंट्रोल पैनल से वर्चुअल मेमोरी को बढ़ाना होगा।

4. ग्राफिक्स मेमोरी एप्लिकेशन इनस्टॉल करें

कुछ ऐसे application भी होते हैं जो कि आपको ग्राफिक्स मेमोरी एलोकेशन सेटिंग्स प्रदान करते हैं। इन application की setting में जाकर आप ग्राफिक्स मेमोरी को बढ़ा सकते हैं। ग्राफिक्स मेमोरी बढाने के लिए आप ग्राफिक्स सेटिंग्स या ग्राफिक्स कार्ड के कंट्रोल पैनल में जाकर allocation options को चेक करें।

Leave a Comment