Types of printer in Hindi: प्रिंटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो टेक्स्ट, ग्राफिक्स, इमेज और फोटोग्राफ को प्रिंट करता है। यह एक ऐसी डिवाइस होता है जो किसी भी सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में चेंज करता है। प्रिंटर को कंप्यूटर की output डिवाइस कहा जाता है. आजकल, प्रिंटर बहुत ही जरूरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बन गया है जिसकी मदद से हम अपने डॉक्यूमेंट और फोटो को प्रिंट कर सकते हैं। लेकिन, प्रिंटर कई तरह के होते हैं। इसका चयन करना बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय होता है क्योंकि प्रिंटर के विभिन्न प्रकार और फीचर होते हैं। तो आइये आपको बताते हैं प्रिंटर के प्रकार के बारे में।
प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं (Types of Printers in Hindi)
उपयोग के हिसाब से प्रिंटर कई तरह के होते हैं, यहाँ नीचे हमने प्रिंटर के सभी प्रकार को विस्तार से बताया है।
1. इंकजेट प्रिंटर (Inkjet Printer)

जैसे कि इसके नाम से पता चलता है कि इंकजेट प्रिंटर, इंक ड्रॉप्स की मदद से प्रिंट करते हैं। इंकजेट प्रिंटर बहुत ही लोकप्रिय होते हैं क्योंकि ये किफायती होते हैं और बहुत ही अच्छी क्वालिटी के प्रिंट निकालते हैं। इंकजेट प्रिंटर में दो तरह के इंक कार्ट्रिज होते हैं: ब्लैक इंक कार्ट्रिज और कलर इंक कार्ट्रिज। आपको बता दें कि इस तरह के प्रिंटर में अक्सर डाई-बेस्ड (dye-based ) और पिगमेंट-बेस्ड इंक कार्ट्रिज (pigment-based ink cartridges) इस्तेमाल किए जाते हैं।
2. लेजर प्रिंटर (Laser Printers)

यह प्रिंटर इंकजेट प्रिंटर की तुलना में थोड़ा महंगा होता है, लेकिन ये बहुत ही तेज और हाई क्वालिटी वाले प्रिंट करते हैं। लेजर प्रिंटर में लेजर बीम की मदद से इमेज को ट्रांसफर किया जाता है और फिर टोनर पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। लेजर प्रिंटर को मुख्य रूप से ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आजकल कलर लेजर प्रिंटर भी मार्केट में उपलब्ध हैं।
3. मल्टीफ़ंक्शन प्रिंटर (Multifunction Printers)

मल्टीफ़ंक्शन प्रिंटर को हम आमतौर पर “ऑल-इन-वन” प्रिंटर के रूप में जानते हैं। आपको बता दें कि मल्टीफ़ंक्शन प्रिंटर बहुत वर्सेटाइल प्रिंटर होते हैं। ये प्रिंटर प्रिंट, स्कैन, कॉपी और फैक्स जैसे कार्यों को कर सकते हैं। अक्सर ये प्रिंटर इंकजेट या लेजर आधारित होते हैं और इस्तेमाल करने में काफी ज्यादा आसान होते हैं।
4. 3डी प्रिंटर्स (3d printers)

आपको बता देंकि 3डी प्रिंटर्स बहुत ही एडवांस्ड प्रिंटर्स होते हैं जो 3-डायमेंशनल (3D) ऑब्जेक्ट्स को प्रिंट कर सकते हैं। 3डी प्रिंटर के लिए CAD सॉफ्टवेयर की मदद सेडिजाइन बनाया जाता है और फिर 3डी प्रिंटर की मदद से ऑब्जेक्ट प्रिंट किया जाता है। 3डी प्रिंटर में प्लास्टिक, मेटल और और मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है।
5. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर ऐसे प्रिंटर होते हनी जो कि बहुत ही पुराने तकनीक आधारित प्रिंटर होते हैं। ये प्रिंटर्स में अक्सर छोटे छोटे पिन्स इस्तेमाल किए जाते हैं जिससे इंक रिबन की मदद से डॉट्स क्रिएट होते हैं। डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर बहुत ही तेज आवाज निकालते हैं और यह अन्य प्रिंटर की तुलना में बहुत ही लो क्वालिटी प्रिंट देते हैं, लेकिन इन प्रिंटर की सबसे अच्छी बात यह होती है कि यह प्रिंटर काफी टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाले होते हैं।
6. थर्मल प्रिंटर (Thermal Printer)

थर्मल प्रिंटर बाकी प्रिंटर से काफी अलग होते हैं और इन्हें कुछ विशिष्ट उपयोग जैसे कि बारकोड प्रिंटिंग, टिकट प्रिंटिंग, और लेबल प्रिंटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इन प्रिंटर्स में इमेज को प्रिंट करने के लिए स्पेशल पेपर और हीट सेंसिटिव इंक रिबन का इस्तेमाल किया जाता है।