Call Barring kya hai?
Call Barring का मतलब (Meaning) होता है किसी भी इन्कोमिंग, आउटगोइंग या इंटरनेशनल call को block करना..Call barring एक ऐसी service है जो आपको अपने फ़ोन पर incoming या outgoing calls को block करने की सुविधा प्रदान करती है। अगर आप रोज आने वाले किसी call से परेशान हैं तो यह सर्विस आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है। इसके अलावा अगर आप अपने फ़ोन से होने वाले इंटरनेशनल कॉल को रोकना चाहते हैं तो यह सर्विस आपके लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है।
Call barring से आप premium rate numbers को भी block सकते हैं। अगर आप महंगे इंटरनेशनल आउटगोइंग कॉल्स को बंद करना चाहते हैं या आपको रोज़ call करके परेशान करने वाले number को block करना चाहते हैं तो Call barring का उपयोग कर सकते हैं।
Call barring को setup करने के लिए आपको अपने service provider से संपर्क करना होगा और उन्हें अपने number पर इस सर्विस को enable करने के लिए कहना होगा। जब आपके number पर यह सर्विस एक्टिव हो जाती है तो आप इसे Incoming, Outgoing और international calls को block करने के लिए कर सकते हैं।
Incoming Calls पर कॉल बारिंग (Incoming Call Barring)
कॉल बारिंग का इस्तेमाल आप उन सभी कॉल्स या केवल उन नंबरों को ब्लॉक करने के लिए कर सकते हैं जो आपको बार बार call करके परेशान करते हैं या फिर आप जिनसे बात नहीं करना चाहते। जब आप Incoming Calls को block कर देंते हैं तो ऐसे कोई भी आपसे संपर्क नहीं कर पायेगा और आपको फालतू आने वाले call से परेशान नहीं होना पड़ेगा। अगर आपको कोई भी महत्वपूर्ण कॉल आने वाला है और आप उसमे बातचीत के दौरान कोई भी बाधा नहीं कहते हैं तो ऐसे में आप अपने phone पर Call barring को setup कर सकते हैं। Call barring के इस्तेमाल आप अनजान number से आने वाले call को भी block करने के लिए कर सकते हैं।
Outgoing Calls पर कॉल बारिंग (Outgoing Call Barring)
इस आप्शन से आप अपने number पर सारी Outgoing Call Block हो जाती है। यह आप्शन उस स्थिति में काम आता है जब आप अपने फ़ोन से जाने वाले सभी call को बंद करना चाहते हैं। कई बार ऐसा होता है कि आप अपने फ़ोन से ग गलती से ऐसे call कर देते हैं जिससे कि आप आपका बैलेंस कट जाता है। अगर आपसे ऐसी गलती बार बार हो जाती है या आपके घर में कोई बच्चे हैं जो यह काम कर देते हैं तो ऐसे में आप अपने number से सभी Outgoing Call को block कर सकते हैं।
इंटरनेशनल आउटगोइंग कॉल बारिंग (International Outgoing Calls)
इस आप्शन से आप अपने मोबाइल से सभी सारी International Outgoing Call को Block कर सकते हैं। इसके बाद आप national यानी भारत में तो call कर पाएंगे लेकिन आप International Call नहीं कर पाएंगे।
रोमिंग के दौरान कॉल बारिंग (Incoming Calls While Roaming)
अगर आप रोमिंग में हैं तो आप इस option को enable करने के बाद roaming में अपने number पर में Incoming Call को block कर सकते हैं। जब आप किसी दूसरे state में होते हैं तो कई Sim में Call Receive करने पर roaming चार्ज लगता है। वैसे तो सही unlimited recharge Pack पर रोमिंग कॉल फ्री हैं लेकिन अगर आपके पास कोई दूसरा पैक है तो आप roaming चार्ज से बच सकते हैं।
अपने नंबर पर कॉल बारिंग कैसे एक्टिव करें- Steps to Activate Call Barring
आप अपने मोबाइल में सभी call के लिए call barring को activate कर सकते हैं। या फिर option में से सभी outgoing calls या incoming callsया International call को block कर सकते हैं।
- Call Barring को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन के dialler settings में जाए।
- इसके बाद आप carrier call setting जाए और इसमें call Barring पर क्लिक करें।
- यहाँ आप incoming, outgoing या फिर इंटरनेशनल call को block कर सकते हैं।
- इसके बाद अपना Call Barring दर्ज करें। आपको बता दें कि default code 0000 होता है।
- अपने जिस आप्शन के लिए Call Barring चुना है वो एक्टिव हो जायेगा।
- अगर आप Call Barring को बंद करना चाहते हैं तो Cancel call Restriction पर क्लिक करना होगा।
- note- आपको बता दें कि यह setting आपके smartphone के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।