कैश मेमोरी क्या है? – What is Cache Memory in Hindi

Cache Memory kya hai in Hindi: कैश मेमोरी कंप्यूटर की एक बहुत महत्वपूर्ण memory होती है। इसको कंप्यूटर में सीपीयू के डेटा को स्पीड के साथ एक्सेस और एक्सीक्यूट करने के लिए किया जाता है। आपको बता दें कि कैश मेमोरी एक हाई-स्पीड मेमोरी है जो कंप्यूटर सिस्टम के सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) के पास लगी होती है। यह CPU और RAM के बीच एक bridge की तरह काम करती है। जब भी CPU को कोई भी खास डेटा या फिर किसी इंस्ट्रक्शन को फिर से प्राप्त करना होगा है तो उसे सबसे पहले cache memory में चेक किया जाता है। अगर वह डेटा या इंस्ट्रक्शन cache memory मिल जाता है तो इसे cache hit कहा जाता है। लेकिन अगर वह cache memory में नहीं मिलता तो उसे फिर दूसरी मेमोरी से एक्सेस किया जाता है। अगर डेटा कैश मेमोरी में मिल जाता है तो उसे डायरेक्ट CPU तक पहुंचा दिया जाता है जिससे कि acess time कम हो जाता है।

Cache Memory in Hindi

सीधे शब्दों में कहें तो cache memory, CPU के द्वारा बार बार उपयोग किये जाने वाले डेटा और इंस्ट्रक्शन को स्टोर कर लेती है ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसे जल्दी से प्राप्त किया जा सके। cache memory काफी तेज होती है क्योंकि यह CPU के साथ फिजिकली जुड़ी होती है जिससे डेटा ट्रांसफर की लेटेंसी कम हो जाती है।

यह तो हो गई cache memory की बात लेकिन आपको बता दें कि यह memory भी 2 तरह की होती है जैसे कि L1, L2 और L3 cache memory।

आपको बता दें कि L1 सबसे छोटी होती है और यह CPU के अन्दर होती है। वहीँ L2 और L3 cache क्रमश बड़ी होती है और यह CPU के पास लगी होती है।

cache memory एक अस्थायी स्टोरेज होती है जो कि CPU के पास होती है, जिस भी डाटा या इंस्ट्रक्शन को बार बार उपयोग किया जाता है वो उसे Hold करके CPU के प्रदर्शन को बढ़ाती है।

कैश मेमोरी के प्रकार (Types of cache memory in hindi)

आपको बता दें कि कैश मेमोरी 3 प्रकार की होती है L1, L2 और L3

 L1 या Level 1 Cache

यह सबसे छोटी और सबसे तेज  Cache होती है जो कि Processor की Core Memory के पास स्थित होती है। यह कोर मोमोरी से सीधे कनेक्ट होती है। L1 या Level 1 Cache का साइज़ KB (किलोबाइट) में होता है। यह Dual-Ported होती है। इसका मतलब यह है कि यह दो विभिन्न प्रोसेसर रूट के लिए काम करती है।

L2 या Level 2 Cache

L2 memory level 1 या L1 के ऊपर स्थिति होती है। आपको बता दें कि यह सबसे ज्यादा आकार वाली cache memory होती है। इसे CPU chip से अलग लगी होती है और यह L1 cache से कई गुना ज्यादा क्षमता वाली होती है। आपको बता दें कि L2 cache का उपयोग L-1 कैश के लिए Data Cache के रूप में किया जाता है।

L- 3 या L3 Cache

L- 3 की गति L1 और L2 दोनों से ही कम होती है। आपको बता दें L3 को यह इंटेलीजेंट कैश बूस्ट भी कहा जाता है। आमतौर पर यह memory CPU के ऊपर लगी होती है।

Leave a Comment