सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है- Central processing unit kya hai in Hindi

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है, Central processing unit kya hai in Hindi, CPU Notes in Hindi: CPU का फुल फॉर्म Central Processing Unit होता है जो कि कंप्यूटर का दिमाग होता है। CPU का मुख्य काम input, store data और out put को process करना होता है। Central Processing Unit कंप्यूटर के लिए मस्तिष्क की तरह काम करता है। इसके बिना कंप्यूटर में एक भी program नहीं चल सकता। यह कंप्यूटर को बताता है कि उसे किस तरह से कौनसे डेटा को process करना है। CPU कंप्यूटर में डाले गए प्रोग्राम के निर्देशों को फॉलो करता है।

Central processing unit kya hai in Hindi

मान लोग कि हम कंप्यूटर में कैलकुलेटर सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहें हैं जिसमें हम 2 number को जोड़ना चाहते हैं. इसके लिए हमें कंप्यूटर को input के रूप में दो number देना होंगे और सॉफ्टवेयर का प्रोग्राम CPU को number को जोड़ने के लिए instruction देगा। बता दें कि CPU प्रोग्राम द्वारा दिए गए निर्देशों को process करता है। इसमें लगी Control unit प्रोग्राम इंस्ट्रक्शन को इन्टरप्रेट करती है और ALU अंकों को जोड़ने का काम करेगा। CPU अपनी Control unit और ALU की मदद से कैलकुलेटर  से भी जटिल प्रोग्राम को प्रोसेस्ड कर सकता है।

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है- CPU information in Hindi

Central processing unit kya hai in Hindi

एक हार्डवेयर के रूप में CPU कि बात करें तो बता दें कि यह एक  integrated circuit होता है जिसे हम CPU chip भी कहते हैं। इस IC में अरबों की संख्या में इलेक्ट्रिकल पार्ट्स लगे होते हैं। इन सभी electrical parts को सर्किट में व्यवस्थित करके CPU तैयार किया जाता है। Central Processing Unit (CPU) में कई सारे  चिप और ट्रांजिस्टर भी लगे होते हैं।

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट की विशेषताएं- Central Processing Unit (CPU) features in Hindi

  • CPU को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है क्योंकि कंप्यूटर में सभी ऑपरेशन परफॉर्म करने का होता है.
  • यह कंप्यूटर में डेटा प्रोसेसिंग ऑपरेशन (Data Processing Operation) परफॉर्म करता है।
  • यह कंप्यूटर के सभी पार्ट के ऑपरेशन को नियंत्रित (Control) करता है।

यह भी पढ़े: कंप्यूटर के पार्ट्स

सीपीयू के भाग (Parts of the CPU in Hindi)

  • Memory or Storage Unit
  • Control Unit
  • ALU- Arithmetic Logic Unit

मेमोरी या स्टोरेज यूनिट (Memory or Storage Unit in Hindi)

CPU की यह यूनिट निदेशों, डेटा और process के मध्य में आने वाले रिजल्ट को स्टोर कर सकती है। यह यूनिट जरूरत कंप्यूटर की अन्य unit  को सूचना की आपूर्ति करती है। स्टोरेज यूनिट मेन मेमोरी या प्राइमरी स्टोरेज या रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) के रूप में भी जाना जाता है।किसी भी कंप्यूटरकी स्पीड, स्टोरेज कैपेसिटी और क्षमता स्टोरेज यूनिट के ऊपर निर्भर करती है।

कंट्रोल यूनिट (Control unit in Hindi)

कंट्रोल यूनिट CPU का एक भाग होता है जो कि कंप्यूटर के सभी पार्ट्स के ऑपरेशन को नियंत्रित करती है लेकिन कोई वास्तविक डेटा प्रोसेसिंग ऑपरेशन नहीं करती है।

कंट्रोल यूनिट के कार्य निम्न हैं

  • यह कंप्यूटर की अन्य यूनिट के बीच डेटा और निर्देशों के ट्रांसफर को कंट्रोल करने का कार्य करती है।
  • कंप्यूटर की सभी यूनिट्स का मैनेजमेंट और समन्वय करता है।
  • कंट्रोल यूनिट, कंप्यूटर की memory से निर्देश प्राप्त करके interpretation का कार्य करती है और कंप्यूटर के ऑपरेशन को निर्देशित करती है।
  • यह डेटा के ट्रांसफर या स्टोरेज से रिजल्ट के लिए इनपुट/आउटपुट डिवाइस के साथ कम्यूनिकेट करती है।
  • बता दें कि कंट्रोल यूनिट कोई भी डेटा को प्रोसेस या स्टोर नहीं करती।

ALU (अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट)

ALU में दो सेक्शन होते हैं जिसमे से एक arithmetic और दूसरा logic सेक्शन

Control unit in Hindi

Arithmetic section

इसका काम विभिन्न arithmetic operations को करना होता है जैसे  जोड़, घटना , गुणा और भाग करना आदि। यह सभी जटिल ऑपरेशन को हल कर सकता है।

logic section

लॉजिक सेक्शन का मुख्य कार्य डेटा की तुलना, चयन, मिलान और मर्ज करना जैसे लॉजिक ऑपरेशन करना है।

Leave a Comment