मोबाइल में इंटरनेट नहीं चल रहा है तो ऐसे कर सकते हैं ठीक

मेरे मोबाइल में इंटरनेट क्यों नहीं चल रहा: मोबाइल में इंटरनेट आजकल बहुत जरूरी है लेकिन कई बार ऐसा होता है एक दम से आपका इंटरनेट चलना बंद हो जाता है और आप परेशान होने लगते हैं। आजकल बिना इंटरनेट के मोबाइल कोई काम का नहीं है क्योंकि अगर आपके फ़ोन में इंटरनेट नहीं है तो आप अपने कई सारे काम नहीं कर सकते ऐसे कि ईमेल करना, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना। ऑनलाइन पेमेंट करना, विडियो देखना, विडियो कॉल करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना, रिचार्ज करना आदि। आज के समय में मोबाइल पर इंटरनेट चलाना बहुत जरुरी है। क्योंकि यह हमारा मनोरंजन तो करता ही है इसके साथ ही यह कई तरह से हमारे समय को भी बचाता है।

mobile-me-internet-kyon-nahin-chal-raha-hai

यह तो हो गई काम की बात लेकिन आजकल मोबाइल और इंटरनेट से लोगो को इतना ज्यादा लगाव हो गया है कि कुछ देर के लिए भी अगर इंटरनेट बंद हो जाता है तो ऐसा लगता है कि सब कुछ ख़त्म हो गया है। वैसे आपको बता दें कि मोबाइल का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि यह कई तरह से आपके शरीर पर कई सारे दुष्परिणाम देखने को मिलते हैं। इसलिए हमें जरूरत के हिसाब से ही इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए।

कई बार ऐसा होता है कि आपके पास डाटा प्लान तो होता ही है लेकिन इसके बाद भी आपका इंटरनेट एक दम से काम करना बंद कर देता है। ऐसे में लोग परेशान होने लगते हैं कि डाटा होने के बाद भी उनका इंटरनेट क्यों काम नहीं कर रहा। अगर आपके मोबाइल में भी इंटरनेट काम नहीं कर रहा है तो यह लेख आपके बेहद काम का है। इस लेख में दी गई स्टेप्स की मदद से आप अपने मोबाइल में इंटरनेट न चलने की समस्या को हल कर पाएंगे।

1. अपने मोबाइल को फ्लाइट मोड पर करें और फिर ओन करें

कई बार आपके मोबाइल में कनेक्टिविटी समस्याओं के कारण इंटरनेट काम नहीं करता है। ऐसे में आपको अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाना होगा और “Flight mode” या “airplane mode” को टॉगल करें। थोड़ी देर “Flight mode” को ओन रहने से और फिर ऑफ़ कर दें। ऐसे में आपके मोबाइल का नेटवर्क कनेक्शन रीसेट हो जाएगा। अगर आपका इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ी कुछ समस्या के कारण काम नहीं कर रहा था वो इसके बाद काम करने लगेगा।

2. डेटा कनेक्शन को वेरीफाई करें

इंटरनेट काम न करें की स्थिति में आपको अपने मोबाइल की setting में जाना होगा और mobile data को verify करना होगा। अगर यहाँ पर मोबाइल डाटा ऑफ है तो उसे on कर लें। लेकिन अगर यहाँ पर mobile data on है तो उसे off करके एक बार फिर से on करें। ऐसा करने पर अपना मोबाइल डेटा कनेक्शन रिफ्रेश हो जाएगा और इंटरनेट काम करने लगेगा।

3. अपने वाई-फाई (Wifi) कनेक्शन को चेक करें

अगर आप इंटरनेट का उपयोग करने के लिए वाई-फाई (Wifi) का उपयोग कर रहें हैं तो हो सकता है कि इसकी setting में कोई दिक्कत आ गई हो। इसको ठीक करने के लिए आपको वाई-फाई कनेक्शन को off करके फिर से on करना होगा। इसके बाद आपको वाई-फाई नेटवर्क का सेलेक्ट  करना चाहिए और सही पासवर्ड को दर्ज करना चाहिए।

4. मोबाइल नेटवर्क सिग्नल को चेक करें

भले आप 5G/4G/3G कोई भी डेटा प्लान का उपयोग कर रहे हैं, एक बार आप अपने मोबाइल नेटवर्क की सिग्नल स्ट्रेंथ को जरुर चेक करें। कई बार कमजोर नेटवर्क सिग्नल के कारण इंटरनेट कनेक्टिविटी में भी समस्या आने लगती है। अगर आपके मोबाइल पर नेटवर्क सिग्नल कमजोर है, तो एक बार आप किसी दूसरे जगह में जाकर इंटरनेट सिग्नल की स्ट्रेंथ अच्छी हो।

5. एक बार अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करें

कई बार मोबाइल में सॉफ़्टवेयर गड़बड़ी के वजह से भी इंटरनेट कनेक्टिविटी से संबंधित समस्याएँ हो सकती हैं। इसको ठीक करने के लिए आप  एक बार अपना मोबाइल रीस्टार्ट करें करके चेक करने। अगर आपके मोबाइल में सॉफ़्टवेयर संबंधित कोई दिक्कत है तो ऐसा करने पर आपके मोबाइल का सॉफ्टवेयर रिफ्रेश किया जाएगा और इंटरनेट काम करने लगेगा।

6. Access Point Name (APN) को चेक कर लें

अगर आप मोबाइल डाटा से इंटरनेट चला रहे हैं तो इसके लिए आप मोबाइल की setting में जाए और APN setting को चेक करें। अगर अपनी APN setting सही नहीं है तो आपको इंटरनेट चलाने में दिक्कत हो सकती है। इसके लिए आप अपने Network Provider भी सही APN setting के लिए भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

7. अपने SIM card को चेक करें

 कई बार होता है कि sim card ठीक से नहीं लग पता है जिसकी वजह से इंटरनेट कनेक्टिविटी में भी दिक्कत हो सकती है। इसके लिए आपको सिम कार्ड को बाहर निकलना होगा और साफ करके फिर से लगाना होगा।

8. अपने मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट करें

कई बार मोबाइल का सॉफ्टवेयर पुराना हो जाने से भी इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत आ सकती है। अगर आपका मोबाइल मोबाइल का सॉफ्टवेयर सॉफ्टवेयर पुराना है तो आप अपने मोबाइल की setting में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन को एक बार चेक कर लें। अगर अपडेट उपलब्ध है तो अपने मोबाइल को wifi से कनेक्ट करके डाउनलोड करें और इसे इनस्टॉल कर लें।

9. मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें

अगर सब कुछ करने के बाद भी आपकी समस्या का समाधान नहीं हो प् रहा है तो इसे में आपको मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर या मोबाइल कंपनी से संपर्क करें, ऐसी स्थिति में वो आपकी मदद कर सकते हैं।

Leave a Comment