कंप्यूटर की वर्चुअल मेमोरी क्या है इसके कैसे बढ़ाये- How to increase virtual Memory in Hindi

How to increase virtual Memory in Hindi: वर्चुअल मेमोरी (Virtual memory)एक कंप्यूटर सिस्टम का मेमोरी मैनेजमेंट कॉन्सेप्ट है जिसका मुख्य उद्देश्य सिस्टम को RAM के अलावा अतिरिक्त मेमोरी प्रदान करना है, जिससे की कंप्यूटर की performance में सुधार किया जा सके और कंप्यूटर में बड़े पैमाने पर एप्लिकेशन और मल्टीटास्किंग को सपोर्ट किया जा सके।

जब हम कंप्यूटर प्रोग्राम को run करते हैं उसके इंस्ट्रक्शन और डाटा को main memory यानी RAM में लोड किया जाता है। लेकिन कंप्यूटर में RAM का आकार सीमित होता है जिसकी वजह से बहुत बड़े प्रोग्राम को रन करने के लिए या फिर एक से अधिक प्रोग्राम को RAM में लोड करना मुश्किल हो सकता है। ऐसी स्थिति को मैनेज करने के लिए ही Virtual memory को डिजाईन किया गया है। virtual memory के लिए कंप्यूटर सिस्टम एक वर्चुअल एड्रेस स्पेस क्रिएट करता है जिसको कई process और application के द्वारा उपयोग किया जाता है।

virtual Memory in Hindi

Virtual memory system के लिए कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी (RAM) और सेकेंडरी स्टोरेज (hard disk) का उपयोग होता है। जब भी कोई प्रोग्राम execute होता है तो शुरुआत में केवल program के आवश्यक भाग जैसे instruction और data को ही रेम में लोड किया जाता है। बाकि प्रोग्राम जिनका TEMPORARY उपयोग नहीं हो रहे हैं, हार्ड डिस्क पर वर्चुअल मेमोरी फ़ाइल में स्टोर कर दिया जाता है। इस प्रक्रिया को पेजिंग कहा जाता है। सीधे शब्दों में कहें तो जो प्रोगाम कंप्यूटर में उपयोग किये जाते हैं वो RAM में लोड होते हैं और जो अथाई तौर पर उपयोग नहीं किये जा रहे वो वर्चुअल मेमोरी सिस्टम में ट्रान्सफर कर दिए जाते हैं।

वर्चुअल मेमोरी का कांसेप्ट computer में मल्टीटास्किंग क्षमता में सुधार करता है। लेकिन प्रोग्राम बार-बार वर्चुअल मेमोरी को उपयोग करता है तो इससे कंप्यूटर की परफॉरमेंस में भी कमी आती है। क्योंकि hard disk की डाटा transfer करने की स्पीड RAM से कम होती है।

कंप्यूटर में वर्चुअल मेमोरी कैसे बढ़ाएं (How to increase virtual memory in Hindi)

वर्चुअल मेमोरी के कांसेप्ट को तो आप समझ ही गए होंगे। लेकिन अगर आप अपने कंप्यूटर में virtual memory बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। Windows में virtual memory को बढ़ाने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें।

Step 1: virtual memory को बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको Windows के Control Panel में जाना होगा। इसके लिए आप Start मेनू को खोलें और Control Panel खोजें या सीधे Control Panel पर क्लिक करें।

How to increase virtual Memory

Step 2: इसके बाद System को सेलेक्ट करें।

How to increase virtual Memory 2

Step 3: अब Advanced system settings के आप्शन पर क्लिक करें।

How to increase virtual Memory 3

Step 4: अब Advanced के अंदर Performance Options की setting पर क्लिक करें।

इसके बाद  Virtual memory बढ़ाने के लिए  Advanced टैब में Virtual memory  सेक्शन में change बटन पर क्लिक करें।

How to increase virtual Memory 4

Step 5: अब आपको Virtual memory settings को कॉन्फ़िगर करना होगा। जिसके लिए Virtual Memoryविंडो में Automatically manage paging file size for all drive  ऑप्शन की जगह, Custom size ऑप्शन को टिक करें।

इस तरह से आप अपने कंप्यूटर की virtual memory बढ़ा सकते हैं।

Leave a Comment