Computer hardware kya hai: Hardware किसी भी कंप्यूटर के physical components होते है जिसे हम छु सकते हैं। कंप्यूटर की सभी device जो इससे जुड़ी हुई होती है हार्डवेयर कहलाती है। हम बिना hardware के इस्तेमाल के computer नहीं बना सकते और इसमें कोई software भी नहीं इस्तेमाल कर सकते। आप computer की जिस screen प्रोग्राम्स या टेक्स्ट को देखते हैं वह भी computer hardware का भाग है।
कंप्यूटर हार्डवेयर के भाग- Computer Hardware Parts in Hindi
यहाँ पर हमने कंप्यूटर के पार्ट्स या भाग के बारे में जानकारी दी है।
- मदरबोर्ड (Motherboard)
- मॉनिटर (Monitor)
- कीबोर्ड (Keyboard)
- माउस (Mouse)
Motherboard

किसी भी कंप्यूटर में motherboard एक पतला सा circuit board होता है जिस पर कंप्यूटर के कंपोनेंट्स जुड़े होते हैं। कंप्यूटर के सभी जरुरी भाग जैसे CPU, memory, hard drive, और इसके साथ ही input और output devices के port भी motherboard पर लगे होते हैं। आपको बता दें कि किसी भी computer में motherboard सबसे बड़ा circuit board होता है। motherboard इस पर लगे सभी hardware को पॉवर देता है और इसके साथ ही उन्हें एक दूसरे से communicate करने की अनुमति भी प्रदान करता है। इस पर कंप्यूटर के microprocessor chip और दूसरे अन्य Components को एक साथ connect होते हैं। कंप्यूटर में जो भी Components लगे होते हैं वे या तो motherboard का भाग होते हैं या इससे किसी भी स्लॉट या पोर्ट से जुड़े होते हैं। Computer के साइज़ या टाइप के अनुसार motherboard कई तरह के हो सकते हैं। आपको बता दें कि हर खास टाइप के processors और memory के हिसाब से motherboard अलग-अलग हो सकते हैं।
मदरबोर्ड के मुख्य भाग (Components of a Motherboard)
CPU Slot

किसी भी Motherboard में CPU स्लॉट लगा होता है जिसमें हम microprocessor को इनस्टॉल करते हैं। यह स्लॉट CPU को इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करता है और इसके साथ ही CPU को निकालते और इंस्टाल करते समय damage होने से रोकता है। इसके अलावा CPU slot में एक लॉक भी लगा होता है जो इसके movement से रोकता है और इसमें एक heat sink भी होती है जिस इसकी एक्स्ट्रा हीट (extra heat) को कम करती है।
RAM Slot

मदरबोर्ड में RAM Slot भी एक प्रमुख भाग होता है । आपको बता दें कि यह एक memory slot या socket होता है जो कि motherboard पर लगा होता है। इस स्लॉट में RAM या Random Access Memory को install किया जाता है। एक motherboard पर 2 या इससे अधिक RAM Slot हो सकते हैं।
Expansion Slot
Expansion Slot को bus slot भी कहा जाता है। यह slot computer में अन्य expansion card जैसे video card, sound या फिर LAN Card इनस्टॉल करने के काम आता है। AGP, AMR, CNR, PCI कंप्यूटर के कुछ कॉमन expansion slots है।
Capacitor:
यह दो conductive plates से मिलकर बना होता है और इसके बेच एक insulator भी लगा होता है। इन सभी parts को एक प्लाक्टिस कंटेनर से कवर किया जाता है।
Inductor (Coil)
यह एक electromagnetic coil होती है जिसमे एक iron core के ऊपर conducting wire चढ़ा होता है। यह एक inductor या electromagnet की तरह करती है और magnetic energy को स्टोर करती है।
Northbridge

यह एक IC यानि integrated circuit होता है जो कि कंप्यूटर के CPU, AGP और Memory के बीच communications प्रदान करता है। इसके अलावा यह Southbridge को RAM, CPU और graphics controller के साथ communicate करने की अनुमति प्रदान करता है।
USB Port
USB port से आप कंप्यूटर से अन्य input और output डिवाइस जैसे mouse, keyboard और printer आदि को connect कर सकते हैं।
PCI Slot

इसका फुल फॉर्म Peripheral Component Interconnect slot होता है। कंप्यूटर में PCI devices जैसे modems, network card, sound और video cards को लगाने के काम आता है।
AGP Slot

इसका मतलब Accelerated Graphics Port होता है, जिसमे आप graphics card इनस्टॉल कर सकते हैं।
Heat Sink

यह CPU की Heat को absorbs करती है और उसे ठंडा रखने में मदद करती है।
Power Connector

पॉवर कनेक्टर कंप्यूटर में motherboard को पॉवर सप्लाई प्रदान करता है।
CMOS battery

CMOS को complementary metal-oxide-semiconductor भी कहा जाता है जो कि एक मोमोरी होती है और कंप्यूटर की BIOS setting जैसे समय, डेट और hardware settings को स्टोर करती है।
Monitor
Monitor कंप्यूटर में एक display unit होती है जो text, image और video जैसे डाटा को स्क्रीन पर दिखाती है। आपको बता दें कि इसमें एक
screen circuity होती है जो कि एक fiber के case से ढकी होती है। monitor को कंप्यूटर की visual display unit (VDU) के नाम से भी जाना जाता है।
Types of Monitors
Monitors 4 प्रकार के हो सकते हैं जिनके बाद में हमने नीचे बताया है।
- CRT Monitor :इस मोनिटर में cathode ray tubes होती है जो कि विडियो सिग्नल के रूप में images को produce करती है। CRT Monitor के प्रमुख भागों में electron gun assembly, glass envelope, deflection plate assembly, fluorescent screenऔर base के नाम शामिल हैं।
- LCD Monitor: यह एक flat panel screen होती है जिसमें स्क्रीन पर image को दिखाने के लिए liquid crystal display technology का उपयोग किया जाता है।
- LED Monitor: यह मॉनिटर LCD monitor का एक नया वर्जन हैं। जिसमें cold cathode fluorescent light का इस्तेमाल किया जाता है।
- Plasma Monitor: इस तरह के मॉनिटर में plasma display technology का उपयोग किया जाता है। जो कि 1920 X 1080 तक का high resolutions को produce करती है। इस मॉनिटर में wide viewing angle और high refresh rate होता है और साथ ही इसकी picture quality काफी ज्यादा अच्छी होती है।
Keyboard
यह कंप्यूटर की एक बहुत ही प्रमुख input device होती है। इसकी मदद से आप कंप्यूटर में text और characters को input कर सकते हैं और इसके साथ कंप्यूटर को commands भी दे सकते हैं। keyboard का उपयोग सभी तरह की कंप्यूटर डिवाइस जैसे desktop, tablet और laptop आदि में किया जाता है। इसके अलावा कंप्यूटर में अन्य कई key होती है जिनकी मदद से आप numbers, characters को दर्ज कर सकते हैं और इसके साथ ही copy, paste, delete जैसे काम भी कर सकते हैं। Keyboard एक external hardware device होती है जो USB या फिर PS2 port के द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट होती है।
Types of Keyboards:
- QWERTY Keyboards
- AZERTY Keyboards
- DVORAK Keyboards
Mouse:
mouse कंप्यूटर का एक hardware device है जिसका उपयोग स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले पॉइंटर को move करने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से आप कंप्यूटर की display screen पर प्रदर्शित होने वाले objects को सेलेक्ट कर सकते हैं। कंप्यूटर के mouse कई तरह के होते हैं जैसे Trackball mouse, Wireless Mouse, Mechanical Mouse, Optical Mouse आदि।
Microphone:
microphone एक ऐसी input device है। जो sound waves को electrical impulses में कन्वर्ट करता है। आपको बता दें कि microphone को Emile Berliner के द्वारा 1877 में विकसित किए गया था। इसका इस्तेमाल audio को कंप्यूटर में डालने या sound waves को electric waves में कन्वर्ट करने के लिए किया जाता था। यह sound waves को electrical signal में कन्वर्ट करके audio को capture करता है। यह electrical signal that digital या analog signal हो सकते हैं। Microphone एक हार्डवेयर डिवाइस है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर के साथ ही अन्य digital audio devices जैसे मोबाइल फ़ोन, डिजिटल कैमरा आदि में भी किया जा सकता है।
Camera
camera भी कंप्यूटर की एक हार्डवेयर डिवाइस है जिसका उपयोग photo कैप्चर करने के लिए किया जाता है। camera एक ऐसी डिवाइस है जो कि photosensitive film का उपयोग करके photo कैप्चर करता है।
Touchpad
Touchpad एक input डिवाइस है जिसे laptop या tablet में ऊँगली की मदद से cursor को move करने के लिए किया जाता है। आपको बता दें कि Touchpad एक mouse की तरह ही काम करता है। touchpad या तो external और laptop में लगा हुआ हो सकता है। इसे लैपटॉप में mouse के substitute के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
USB flash drive
USB flash drive एक तरह की storage device होती है जिसे आप USB port की मदद से computer में जोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि यह एक External और removable storage device होती है जो कि (USB) interface के साथ आती है। यह compact और reliable होती है। आपको बता दें कि इसमें हार्डडिस्क की तरह कोई भी moving parts नहीं होते। इसके साथ ही यह durable भी होती है।
Memory card
memory card भी एक तरह के हार्डवेयर होते हैं जो कि एक external storage device होती है। बता दें कि Memory card
का उपयोग कंप्यूटर या फिर अन्य डिजिटल डिवाइस के लिए video, photo, और अन्य data files को store करने के लिए किया जा सकता है। यह जिस medium में डाटा को store करते हैं उसे flash memory के रूप में जाना जाता है। यह volatile और non-volatile होते हैं। Memory card का उपयोग digital cameras, Laptop, gaming consoles, MP3 players, printer आदि में किया जाता है।
Printer
printer एक hardware है जो कि एक output device है। इसका इस्तेमाल कंप्यूटर में Soft Copy को hard copy में कन्वर्ट करने के लिए किया जाता है। आप प्रिंटर की मदद से कागज पर किसी भी photo या document को प्रिंट ले सकते हैं। यह computer-generated electronic डाटा को कागज पर प्रिंट निकालने के काम आता है।
Speaker
यह एक तरह की output hardware device है जिसको computer से connect करके आप sound को सुन सकते हैं। Speakers एक ऐसी hardware device जिसे आप computer ही नहीं बल्कि अन्य sound system के साथ भी connect कर सकते हैं। इसके अलावा Headphones, earphones, earbuds भी speakers तरह output devices है जो कि audio को produce करती हैं।