कंप्यूटर नेटवर्किंग में स्विचिंग क्या है: Switching kya hai in Hindi

नेटवर्क की स्विचिंग क्या होती है हिंदी में बताएं (Switching in Networking in Hindi) Computer Network में switching एक प्रक्रिया होती है जिसमें एक port से दूसरी port से माध्यम से डेस्टिनेशनल पर packets फॉरवर्ड किये जाते हैं। जब किसी port पर डेटा आता हा इतो उसे “ingress” कहा जाता है और जब किसी port से डेटा जाता है तो उसे “egress” कहते हैं। आपको बता दें कि एक communication system में कई switches और nodes हो सकते हैं।

Switching kya hai in Hindi

Switching को हम 2 मुख्य categories में विभाजित कर सकते हैं। एक Connection-less और दूसरी Connection Oriented। आइये Connection less और Connection Oriented switching के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

Connection less in Hindi

इस तरह की switching में डेटा एक endpoint से दूसरे endpoint पर send किया जाता है तो इसमें पहले से कोई arrangement या circuit तैयार नहीं किया जाता। इसमें एक end से device बिना यह ensure करे डेटा transmit करती है कि recipient डेटा को रिसीव करने के लिए  उपलब्ध है या नहीं। अगर इस ट्रांसमिशन में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो sender को data फिर से भेजना पड़ता है। इस switching में previous handshaking की जरूरत नहीं होती और इसमें acknowledgement भी ऑप्शनल होते हैं।

Connection Oriented in Hindi

Connection Oriented Switching में डाटा को forward करने से पहले दोनों डिवाइस के बीच circuit को establish किया जाता है। circuit के establish हो जाने के बाद उसमे डाटा को forward कर दिया जाता है, जब transfer की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो circuits डेटा को या तो भविष्य में इस्तेमाल के लिए रख सकता है या फिर इसे तुरंत turned down कर सकता है।

Switching कितने प्रकार की होती है (Types of Switching in in Hindi)

Circuit Switching in Hindi

Circuit Switching in Hindi

Circuit Switching में दो डिवाइस या node के बीच dedicated communication path पर कम्यूनिकेट किया जाता है । सीधे शब्दों में कहें तो Circuit Switching एक ऐसी तकनीक होती हा जिसमे दो या दो से अधिक डिवाइस dedicated communication path से एक दूसरे से डेटा का आदान प्रदान करती है। इस switching में sender और receiver के बीच physical connection बनाया जाता है। Circuit Switching में डेटा को ट्रान्सफर करने के लिए circuit establish होना आवश्यक है तभी उस पर डाटा ट्रान्सफर होगा।

इसमें Circuits परमानेंट और टेम्पररी हो सकते हैं। आपको बता दें कि circuit switching में 3 phase होते हैं जो कि निम्न लिखित हैं।

  • Establish a circuit (कनेक्शन को स्थापित करना)
  • Transfer the data (डेटा ट्रांसफर करना)
  • Disconnect the circuit (सर्किट को डिसकनेक्ट करना)

Circuit switching को voice Application के लिए बनाया गया था जैसे कि टेलीफोन सिस्टम। Telephone इस switching का एक अच्छा उदहारण है। जब एक यूजर किसी को call करता है तो नेटवर्क पर caller और callee के बीच एक virtual path establish किया जाता है।

Packet Switching in Hindi

Packet Switching

Packet Switching में message छोटे -छोटे parts में विभाजित कर लिया जाता है जिसे Packet कहते हैं. packet switching में हर packet के header में इनफार्मेशन डाली जाती है और फिर इसके transmit किया जाता है packet को जब नेटवर्क पर भेजा जाता है तो उसमे source और destination address भी होता है। Packet Switching में network पैकेट को FCFS के हिसाब से एक्सेप्ट करता है। इसका मतलब यह है जो packet पहले भेजा जाता है वो पहले रिसीव किया जायेगा। बता दें कि packet को इंटरमीडिएट नेटवर्क डिवाइस में store करना आसान होता है. packet की सबसे अच्छी बात यह होती है कि यह Path या switch की ज्यादा internal memory का उपयोग भी नहीं करते।

Message Switching in Hindi

message Switching in Hindi

Message Switching एक ऐसी तकनीक है जो कि circuit switching और packet switching के बीच में कही होती है। message switching में message को एक डेटा यूनिट के रूप में transfer किया जाता है। Message Switching में sender और receiver के बीच किसी स्पेशल path को स्थापित करने की आवश्यकता नहीं होती। इस switching में किसी message को ट्रान्सफर किया जाता है तो उसमे destination address भी होता है।  इसमें message को एक node से दूसरी node पर transmit किया जाता है। जब node को पूरा message प्राप्त हो जाता है तो वह उसे store कर लेता तथा जब दूसरा Node message को receive करने को तैयार हो जाता है तो यह message उसे forward कर दिया जाता है। इस तकनीक की वजह से Message Switching को store-and-forward technique भी कहते हैं।

Leave a Comment