सॉफ्टवेयर क्या है और इसके प्रकार | What is Software in Hindi

what is Software and its types in Hindi: सॉफ्टवेयर ऐसे कंप्यूटर प्रोग्राम होते हैं, जिसका उपयोग हम कंप्यूटर पर विभिन्न कार्य करने के लिए किया जाता है। आपको बता दें कि सॉफ्टवेयर ऐसे प्रोग्राम होते हैं जो कंप्यूटर और यूजर के बीच इंटरफ़ेस प्रोवाइड करता है। सॉफ्टवेयर की मदद से आप कंप्यूटर पर विभिन्न काम कर सकते हैं जैसे टेक्स्ट एडिटिंग, डाटा स्टोरेज, कम्युनिकेशन, और मल्टीमीडिया टास्क जैसे ऑडियो और वीडियो का प्लेबैक और विडियो एडिटिंग आदि। कंप्यूटर में विभिन्न सॉफ्टवेयर होते हैं जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एडोब फोटोशॉप, पेंट आदि। दूसरे शब्दों में कहें तो सॉफ्टवेयर ऐसे प्रोग्राम होते है जो कि कंप्यूटर के हार्डवेयर को ऑपरेट करने के लिए किया जाता है। 

आपको बता दें कि ऑपरेटिंग सिस्टम, लिनक्स और MacOs भी एक तरह के सॉफ्टवेयर हैं। जो कि कंप्यूटर के हार्डवेयर को चलने में मदद करते हैं। इस तरह विभिन्न प्रकार के एंटी वायरस, सिस्टम ऑप्टिमाइज़ेशन टूल्स, कंप्यूटर के सिक्योरिटी टूल्स भी एक तरह के सॉफ्टवेयर हैं। 

आजकल सिर्फ कंप्यूटर सिस्टम में ही नहीं बल्कि विभिन्न डिवाइस में सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है जैसे कि मोबाइल फोन, टैबलेट और स्मार्ट टीवी। इसके अलावा विभिन्न इंडस्ट्री जैसे कि हेल्थकेयर, फाइनेंस, और एंटरटेनमेंट, में भी सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है 

सॉफ्टवेयर के प्रकार- Types of software in Hindi

सॉफ्टवेयर कई प्रकार के होते हैं यहाँ नीचे हमने सॉफ्टवेयर के प्रमुख प्रकार के बारे में बताया है। 

Operating system ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो किसी भी डिवाइस के हार्डवेयर के साथ कम्युनिकेशन करते हैं और यूजर को इंटरफ़ेस प्रदान करते हैं। Android, iOS, Windows और Linux सभी ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) है। OS कंप्यूटर का सबसे प्रमुख सॉफ्टवेयर होता है। सभी कंप्यूटिंग डिवाइस पर काम करने के लिए OS की आवश्यकता होती है जैसे कि computer, laptop, smartphone और smart tv आदि। 

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को एन्ड-यूजर प्रोग्राम भी कहा जाता है। यह कंप्यूटर में किसी भी विशेष तरह के काम को करने के लिए उपयोग किये जाते हैं, जैसे photoshop, MS office (word, excel, power point), PDF reader आदि। 

सिस्टम सॉफ्टवेयर (System software)

यह सॉफ्टवेयर आपकी कंप्यूटर डिवाइस के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। आपको बता दें कि यह सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर के साथ कम्युनिकेशन करते है। और सिस्टम की security और performance को बनाए रखते हैं। बता दें कि anti virus, Utility software, और device driver सभी सिस्टम सॉफ्टवेयर के ही प्रकार हैं। 

 प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर (Programing Software)

यह ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो कि डेवलपर्स और प्रोग्रामर के द्वार उपयोग किये जाते हैं। यह सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर को कोडिंग लिखने में मदद करते हैं। जैसे Eclipse, Visual Studio, Netbeans आदि।

गेम्स (Games)

गेम्स भी एक तरह के software होते हैं जो कि मनोरंजन के लिए बनाए जाते हैं। आजकल मोबाइल फ़ोन के लिए भी विभिन्न तरह के गेम्स उपलब्ध हैं जिन्हें play store से download किया जा सकता है। 

सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में अंतर है (Difference Between Software and Hardware in Hindi)

  • कंप्यूटर के ऐसे पार्ट्स जिसे हम छू सकते हैं जैसे कीबोर्ड, माउस, सीपीयू, मॉनिटर, हार्ड डिस्क आदि उन्हें हार्डवेयर कहा जाता है। हार्डवेयर से मिलकर ही एक कंप्यूटर सिस्टम तैयार होता है। बिना हार्डवेयर के हम कंप्यूटर की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। 
  • सॉफ्टवेयर ऐसे प्रोगाम होते हैं जो कंप्यूटर या इसके हार्डवेयर के साथ काम करने के लिए उपयोग किये जाते हैं। बिना सॉफ्टवेयर के हम कंप्यूटर हार्डवेयर को उपयोग नहीं कर सकते हैं। 
  • कंप्यूटर के विभन्न पार्ट सीपीयू, मॉनिटर, कीबोर्ड आदि हार्डवेयर कहलाते हैं। इन्हें फिजिकल कंपोनेंट्स भी कहा जाता है। वहीँ os, system software, Utility software सभी कंप्यूटर में उपयोग किये जाने वाले प्रोग्राम हैं जिन्हें हम टच  नहीं कर सकते।सॉफ्टवेयर वर्चुअल कंपोनेंट्स होते हैं। जिसे हम सिर्फ कंप्यूटर की स्क्रीन पर देख सकते हैं। सॉफ्टवेयर को हम हार्डवेयर की तरह टच नहीं कर सकते। 
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में सबसे बड़ा फर्क होता है कि हार्डवेयर में हम कोई संसोधन नहीं कर सकते। लेकिन सॉफ्टवेयर में हम कोडिंग की मदद से संसोधन कर सकते हैं। 
  • हार्डवेयर का मेंटेनेंस और इसे रिपेयर करना मुश्किल होता है, लेकिन सॉफ्टवेयर को रिपेयर करना आसान होता है। 
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों भी कंप्यूटर के आवश्यक भाग हैं। इन दोनों के बिना हम कंप्यूटर का प्रयोग नहीं कर सकते। क्योंकि हार्डवेयर को ऑपरेट करने के लिए सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है और सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के लिए हार्डवेयर की जरूरत होती है। इसलिए दोनों को एक साथ मिलकर एक डिवाइस को पूरा करते हैं। आज के समय में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के बिना हमारी जिंदगी अधूरी है।

Leave a Comment