Monitor kya hai, Types of Monitor in Hindi: मॉनिटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फोन जैसी सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से आउटपुट दिखाने के लिए इस्तेमाल होता है। आपको बता दें मॉनिटर में एक डिस्प्ले लगा हुआ होता है जिस पर हम मॉनिटर कई प्रकार के होते हैं और कई साइज़ में आते हैं। मॉनिटर के कुछ खास प्रकार कि CRT, LCD और LED मॉनिटर हैं। आजकल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले मॉनिटर LCD और LED मॉनिटर हैं। यह मॉनीटर्स अलग-अलग रेजोल्यूशन में उपलब्ध होते हैं जैसे कि 720p, 1080p, 4K, और 8K आदि। मॉनिटर की तरह अन्य डिवाइस भी होते हैं जो इसी तरह से आउटपुट दिखाने के काम आते हैं जैसे कि प्रोजेक्टर, टेलीविजन आदि।

मॉनिटर के प्रकार- Types of Monitor in Hindi
आइये अब आपको मॉनिटर के प्रकार के बारे में थोड़ा विस्तार से बताते हैं।
1. सीआरटी मॉनिटर (CRT Monitor)

CRT का फुल फॉर्म होता है। कैथोड रे ट्यूब जो कि एक बहुत ही पुराना मॉनिटर है और आजकल इस तरह के मॉनिटर का उपयोग बहुत ही कम किया जाता है। इन मॉनिटर का वजन काफी ज्यादा होता है और इनकी स्क्रीन भी फ्लैट नहीं होती। मॉनिटर में एक इलेक्ट्रान गन होता है जो इलेक्ट्रान बीम एमिट करता है, जो कि स्क्रीन पर एक इमेज क्रिएट करता है। CRT मॉनिटर के अपने कुछ फायदे हैं जैसे कि इनकी कीमत काफी कम होती है और इनका कंट्रास्ट काफी अधिक होता है। लेकिन इनके कुछ नुकसान भी होता है जैसे कि यह ज्यादा बिजली की खपत करते हैं, इनका वजन ज्यादा होता है और इनसे रेडिएशन भी अधिक होता हैं।
2. एलसीडी मॉनिटर (LCD Monitor)

LCD का फुल फॉर्म लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले होता है। आपको बता दें कि यह मॉनिटर बहुत आम और लोकप्रिय होते हैं। इस मॉनिटर बिलकुल फ्लैट होते हैं जिसमे लिक्विड क्रिस्टल मॉलिक्यूल्स का इस्तेमाल किया जाता है। यह मॉलिक्यूल्स, लाइट को फिल्टर करते हैं और इमेज को स्क्रीन पर दिखाते हैं। इन मॉनिटर की सबसे खास बात यह होती है कि इनका वजन काफी कम होता है और यह बिजली की खपत भी बहुत कम करते हैं। इनकी कीमत भी कम होती है। LCD मॉनिटर के कुछ फायदे भी जैसे कि इसका डिज़ाइन बहुत स्लिम होता है, कम बिजली की खपत करता है और रेजोल्यूशन बहुत हाई होता है।
3. एलईडी मॉनिटर्स (Led Monitors)

Led का फुल फॉर्म होता है लाइट एमिटिंग डायोड। आपको बता दें कि यह मॉनिटर्स LCD मॉनिटर का एडवांस वर्जन होते हैं। इन मॉनिटर में LCD टेक्नोलॉजी का ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इनमे backlight के लिए LED का उपयोग किया जाता है। LED मॉनिटर भी बिजली की खपत कम करते हैं। इसकी image quality भी बहुत अच्छी होती है। LED मॉनिटर के बहुत फायदे हैं जैसे बेहतर picture क्वालिटी, कम बिजली खपत और high contrast ratio आदि।
4. ओएलईडी मॉनिटर (OLED Monitor)

OLED का फुल फॉर्म ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड होता है। यह मॉनिटर की एक नई टेक्नोलॉजी जो LED से भी नई टेक्नोलॉजी है जिसमे ऑर्गेनिक मटेरियल का उपयोग किया जाता है। OLED बहुत slim और high contrast ratio वाले होते हैं। OLED के कुछ खास फायदे हैं जैसे कि high contrast Ratio, Wide View angle और low power consumption आदि।
5. कर्व्ड मॉनिटर (curved monitors)

कर्व्ड मॉनिटर ऐसे होते हैं जिसका जिनकी स्क्रीन का डिज़ाइन कर्व होता है।जो यूजर को एक अलग ही एक्सपीरियंस प्रदान करते है। इस तरह के मॉनिटर का उपयोग गेमिंग और एंटरटेनमेंट के उद्देश्य से उपयोग किये जाते हैं।
6. गेमिंग मॉनिटर्स (Gaming Monitors)

गेमिंग मॉनिटर्स मुख्य रूप से गेमिंग के लिए बनाए जाते हैं। इन मॉनिटर की सबसे खास चीज़ होती है लो इनपुट लैग और हाई रिफ्रेश रेट। इस मॉनिटर को हाई गेमिंग के लिए ऑप्टिमाइज किया जाता है। इसके डिस्प्ले में 144Hz, 240Hz, या 360Hz तक का refresh rate होता है।
7. टच स्क्रीन मॉनिटर (Touch Screen Monitor)

टच स्क्रीन मॉनिटर ऐसे डिस्प्ले डिवाइस होते हैं जिनपर हम picture तो देख ही सकते हैं लेकिन इनपर हम टच करके input भी दे सकते हैं। Touch Screen Monitor का उपयोग ATM machine, मोबाइल फ़ोन, कियोस्क, एटीएम, टेबलेट और पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) सिस्टम में किया जाता है