7 ऐसे फोटो बनाने वाले ऐप जिसने आप कर सकते है प्रोफेशनल लेवल एडिटिंग- Photo Banane wale App

Photo Banane wale App: जब से हर किसी के साथ में स्मार्टफोन आया है तब फोटो खीचने और शेल्फी लेने का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। एक समय ऐसा भी था जब लोग अपनी फोटो खिचवाने में शर्माते थे। लेकिन आज सोशल मीडिया का दौर है जिसमे लोग अपनी तस्वीरें फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर शेयर करना काफी पसंद करते हैं। जो भी लोग सोशल मीडिया पर अपनी photo शेयर करते हैं तो उन लोगो को अक्सर Photo Banane wale App या फोटो एडिटर ऐप की की जरूरत पड़ती है।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 तरीके

बहुत से स्मार्टफ़ोन ऐसे होते हैं जिनके कैमरे की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं होती है। इसलिए ऐसे में लोगो को फोटो बनाने वाले टूल से उसे एडिट करने और कई तरह के फोटो फिल्टर लगाने की जरूरत पड़ती है। अगर आप किसी भी तरह से अपने एंड्रॉयड या आईओएस (iOS) फ़ोन में फोटो को एडिट करना चाहते हैं तो यह लेख बहुत काम का है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ सबसे अच्छे फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो फोटो को फिल्टर करने, ऑब्जेक्ट रिमूवर, इमेज में इफेक्ट्स डालने और कोलाज बनाने में मदद करेंगे।

Photo Banane wale Top 7 Apps

1.Picsart AI Photo Editor

Picsart AI Photo Editor

यह एक ऐसा फोटो बनाने वाला ऐप है जिसकी मदद से आप Image को अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं। अगर आप Photo Editing के शौक़ीन हैं तो यह ऐप आपके बेहद काम का है। इस ऐप को आप Google play store या फिर App Market से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप को play store पर बिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे 4.5 स्टार रेटिंग मिली है।

फीचर्स (Features)

  • इस ऐप से आप photo में filter लगा सकते हैं और इसके साथ ही उसमे कई तरह के effects भी डाल सकते हैं।
  • इस ऐप में कई तरह के आकर्षक फोंट्स भी मिल जाते हैं और साथ ही इसमें आप photo में कई तरह के स्टीकर्स भी लगा सकते हैं।
  • Picsart में AI tool की मदद से आप बैकग्राउंड को रिमूव और बदल सकते हैं और इसके अलावा इमेज के बैकग्राउंड को भी blur कर सकते हैं।
  • remove object tool एक ऐप का एक बहुत ही बेहतरीन फीचर है जिसकी मदद से आप photo में किसी भी object को रिमूव कर सकते हैं।

2. Adobe Lightroom App

Adobe Lightroom App

यह Adobe कंपनी के द्वारा डेवलप किया एक बहुत ही फेमस photo banane wala App है जिसे यूजर्स के द्वारा play store पर 4.3 की रेटिंग दी गई है और इसे अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुकें हैं। Adobe Lightroom एक ऐसा ऐप है जिसमे फोटो एडिट करने के लिए कई सारे आप्शन मिल जाते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटोज को बड़ी ही आसनी से एडिट कर सकते हैं।

फीचर्स (Features)

  • इस ऐप में आपको सभी तरह के फिलिटर आप्शन मिल जाते हैं जो कि एक इमेज एडिट करने वाले ऐप में होने चाहिए।
  • इस ऐप में आपको एक Pro Level Camera फीचर भी मिलता है जिसकी मदद से आप Group photo भी ले सकते हैं।
  • इसके अन्य आकर्षक फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको text editing और color balance करने के लिए भी आप्शन मिलते हैं।
  • Glamour Glow और Double Exposure इसके कुछ खास फीचर्स में से एक हैं।
  • इसे अलावा आप इस App की मदद से अपनी image में कई तरह से थीम लगाकर उसे आकर्षक बना सकते हैं।

3. Photo Editor Pro

Photo Editor Pro

Photo Editor Pro एक ऐसा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप है जो कि कई सारे आकर्षक एडिटिंग फीचर के साथ आता है। यह ऐप Inshot Inc। कंपनी का एक बहुत ही शानदार फीचर है जो जिसमे आपको कई तरह के फ्रेम्स और फिल्टर्स को अपनी इमेज में इस्तेमाल कर सकते हैं। एक ऐप में एक से बढ़कर ऐसे एडवांस फीचर मौजूद हैं जो आपको अपनी photo को बेहद आकर्षक बना देंगे। DSLR BlurGlitch Effect, Magic Brush इस ऐप के कुछ सामान्य फीचर हैं।

फीचर्स (Features)

  • Photo Editor Pro में किसी भी image के Background को बदलना या फिर हटाना बहुत ही आसान है।
  • इस ऐप में आप photo में 100 से अधिक filter का इतेमाल कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आप Background को तो अलग कर ही सकते हैं लेकिन इसमें आप इमेज में आप किसी अन्य जगह जैसे जंगल, पहाड़ और किसी शहर का Background भी लगा सकते हैं।
  • Body Editor की मदद से आप photo में चेहरे और शरीर को मोटा या पतला कर सकते हैं और इसके साथ ही आप अपने face पर दाढ़ी और मूछ भी लगा सकते हैं।
  • इस ऐप में आपको कई तरह के Tattoos Sticker लगाने का भी आप्शन भी मिल जाता है।

4. Adobe Photo Express

Adobe Photo Express

यह एक ऐसा photo editing app है जिसका उपयोग एक रेगुलर यूजर के अलावा Professional editor के द्वारा भी किया जाता है। बता दें कि शायद ही कोई ऐसा फीचर होगा जो इस ऐप में नहीं होगा। इस ऐप की मदद से प्रोफेशनल लेवल की एडिशन कर सकते हैं। Adobe Photo Express ऐप की मदद में वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए आकर्षक फोटो बना सकते हैं।

फीचर्स (Features)

  • इस ऐप में आप कई तरह के filter और Effects लगाकर image को बेहद आकर्षक बना सकते हैं।
  • Adobe Photo Express कई सारे templates भी हैं जिसे आप अपने हिसाब से customize कर सकते हैं।
  • photo पर text ऐड करना हो या फिर sticker लगाना हो, ऐसे काम आप इस ऐप में बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
  • इस ऐप में photo को Crop और Resize करना भी चुटकियों में हो जाता है।
  • अगर आप एक Youtube या blogger है तो आप इस ऐप में Thumbnail और feature image भी बना सकते हैं।
  • यह ऐप आपको बिना कंप्यूटर के ही Professional Level की एडिटिंग करने का अवसर देता है।

5. B612 Selfie Camera And Photo Editor App

 B612 Selfie Camera And Photo Editor App

B612 एक बहुत ही फेमस photo editing और Selfie Camera है जो कि एक बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। अगर फोटो एडिटिंग के साथ अच्छी सेल्फी भी लेना चाहते हैं तो इसके लिएय आप B612 को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप में आपको कई तरह के Photo Effects और Filters मिल जाते हैं। इस ऐप को यूजर के द्वारा काफी पसंद किया गया है और इसे गूगल play store पर 4। 3 Star की रेटिंग दी गई है। इसे अब तक 500 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुकें हैं।

फीचर्स (Features)

  • इस ऐप में आपको smart Camera मिलता है जिसमे आप आकर्षक सेल्फी ले सकते हैं।
  • इसमें आप इमेज में कई तरह के stickers और Templates इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी photo को आकर्षक बना सकते हैं।
  • इस ऐप में आपको AR Make Up, Advance color edit और Makeup Effect जैसे कई बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं।
  • इस ऐप में ऐसे कई आप्शन हैं जिनसे आप फोटो पर प्रोफेशनल लेवल की एडिटिंग कर सकते हैं।

6. Canva Graphic Designing App

Canva Graphic Designing App

यह एक बहुत पोपुलर photo editing app है जिसमे आप इमेज को बहुत ही आकर्षक तरीके से डिजाईन कर सकते हैं। इस ऐप को अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुकें और इसे play store पर 4.7 की रेटिंग मिली है। Canva Graphic Designing App की मदद से आप प्रोफेशनल लेवल की एडिटिंग कर सकते हैं।

फीचर्स (Features)

  • यह एक ऐसा Graphic Designing App है जिस पर आप कई तरह के लोगो डिजाईन कर सकते हैं।
  • इस पर हजारो टेम्प्लेट उपलब्ध हैं जिसकी मदद से आप photo या Poster को तैयार कर सकते हैं।
  • इस ऐप पर इमेज एडिटिंग करने के साथ आप visiting card और invitation card भी बना सकते हैं।
  • Canva में आपको टेस्ट लिखने का आप्शन मिल जाता है जिसकी मदद से आप Quotes Image भी डिजाईन कर सकते हैं।

7.PixelLab App

PixelLab App

यह एक ऐसा प्रोफेशनल लेवल का ऐप है जो आपके लिए हर तरह से एक बेस्ट फोटो एडिटर ऐप शामिल हो सकता है।  इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि इस पर आप अपने किसी भी बिसनेस के लिए Logo या banner बना सकते हैं इसके साथ ही इस पर Thumbnail और Poster भी डिजाईन कर सकते हैं।  PixelLab App उन लोगो के लिए एक बहुत अच्छा है आपके आपका एक youtube चैनल या फिर कोई वेबसाइट हैं तो आप इस ऐप की मदद से Thumbnail और feature image भी डिजाईन कर सकते हैं।  

फीचर्स (Features)

  • यह ऐप photo editing app के साथ ही सोशल मीडिया के लिए इमेज बनाने के लिए भी बहुत काम का है।  
  • इस ऐप आप photo को कई तरह से Customization कर सकते हैं और logo, Poster, Thumbnai और banner बना सकते हैं।  
  • इस ऐप आप Memes भी बना सकते हैं और photo में 3D text भी add कर सकते हैं।  
  • PixelLab App में आप Background हटा सकते हैं उसमे image को भी लगा सकते हैं।  
  • इस ऐप में आप कई तरह के Stickers लगा सकते हैं और Shadow Effect भी add कर सकते हैं।  

Leave a Comment