सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या होता है (What is System Software in Hindi)

System Software in Hindi: सिस्टम सॉफ्टवेयर एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो कि कंप्यूटर हार्डवेयर के साथ काम करता है। आपको बता दें कि कंप्यूटर में कई तरह से सिस्टम सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किये जाते हैं जैसे कि ऑपरेटिंग सिस्टम (OS), ड्राइवर्स (driver), यूटिलिटीज (utilities) और सिस्टम टूल्स (System tool) आदि। कंप्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर का मुख्य काम कंप्यूटर में लगे हार्डवेयर को मैनेज करना है, जिसे कंप्यूटर सही तरह से काम कर सके। कंप्यूटर में लगे हार्डवेयर डिवाइस को मेनेज करने के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है। इन्ही की मदद से कंप्यूटर में दूसरे application software चलाये जाते हैं। operating system सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक अच्छा उदहारण है जो कि आपके पूरे कंप्यूटर सिस्टम को मेनेज करता है। बिना operating system के आप अपने कंप्यूटर को इस्तेमाल नहीं कर सकते।

आपको बता दें कि सिस्टम सॉफ्टवेयर को low level software के रूप में भी जाना जाता है। क्योंकि यह आपके सिस्टम में हार्डवेयर के साथ काम करता है। अब तो आप अच्छी तरह से समझ ही गए होंगे कि सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या होता हैं। आइये अब आपको हम सिस्टम सॉफ्टवेयर के प्रकार के बारे में विस्तार से बताते हैं।

What is System Software in Hindi

सिस्टम सॉफ्टवेयर के प्रकार – Types of system software in Hindi

सभी कंप्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर होना बेहद जरुरी होता है। अगर कंप्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं होगा तो सिस्टम सही तरह से काम नहीं कर पायेगा। बिना सिस्टम सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर कोई भी task पूरा नहीं कर सकता। कंप्यूटर में कई तरह के सिस्टम सॉफ्टवेयर इसेमाल होते हैं जिनके बारे में हमने नीचे जानकारी दी है।

ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)

जैसा कि हम आपको बता चुके है ऑपरेटिंग सिस्टम भी एक तरह का सिस्टम सॉफ्टवेयर ही होता है जो कि कंप्यूटर हार्डवेयर के साथ यूजर को कम्यूनिकेट करवाते हैं। इसके साथ ही सिस्टम की प्रॉपर फंक्शनिंग के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) जरुर होता है। ऑपरेटिंग सिस्टम कई तरह के होते हैं जैसे कि windows 7 8 10 11, linux, dos आदि।

सिस्टम यूटिलिटीज और सिस्टम टूल्स (System Utilities and System Tools)

कंप्यूटर में कई तरह के सिस्टम यूटिलिटीज और सिस्टम टूल्स होते हैं जो कंप्यूटर को मेनेज करने, सिस्टम मेंटेनेंस और ऑप्टिमाइजेशन के लिए उपयोग किये जाते हैं। सिस्टम यूटिलिटीज और सिस्टम टूल्स कंप्यूटर की परफॉर्मेंस (Performance), सिक्योरिटी (Security), प्राइवेसी (privacy) और रिलायबिलिटी (reliability)को  बेहतर करते हैं। नीचे हमने कुछ सिस्टम यूटिलिटीज और सिस्टम टूल्स के नाम दिए है।

  • Antivirus
  • File Management System
  • Compression Tools
  • Disk Management Tools
  • Disk Cleanup Tool
  • Disk Derangement
  • Backup Utility

फर्मवेयर (Firmware)

Firmware भी एक प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है। आपको बता दें कि यह कंप्यूटर के हार्डवेयर कंपोनेंट्स के साथ एम्बेडेड होता है और उनके सही तरह से फंक्शनिंग के लिए जरूरी होता है। फर्मवेयर को कंप्यूटर के अलावा बहुत से इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर डिवाइसेस में उपयोग किया जाता है। फर्मवेयर एक ऐसा सिस्टम सॉफ्टवेयर है जिसके बिना डिवाइस को start नहीं किया जा सकता। फर्मवेयर में हार्डवेयर के बेसिक फंक्शन को परफॉर्म करने के इंस्ट्रक्शन प्रोग्राम इनस्टॉल होते हैं। फर्मवेयर को हार्डवेयर के निर्माण के समय उसमे डाला जाता है। यह कई डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफ़ोन, टीवी माइक्रोवेव आदि।

डिवाइस ड्राइवर (Device Driver)

डिवाइस ड्राइवर भी एक तरह के सिस्टम सॉफ्टवेयर होते हैं जो कि हार्डवेयर को ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य प्रोग्राम के साथ communication में मदद करते हैं। जब भी कंप्यूटर में को नई डिवाइस को कनेक्ट किया जाता है तो उस डिवाइस को काम करने के लिए उसका driver इनस्टॉल करना बेहद जरुरी होता है। कंप्यूटर में बिना डिवाइस ड्राइवर के हार्डवेयर काम नहीं कर सकता।

ट्रांसलेटर (Translator)

ट्रांसलेटर एक तरह के कंप्यूटर प्रोग्राम हैं जो कि high level language को machine language में बदलने का काम करते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो ट्रांसलेटर (Translator ) भी एक तरह के सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो हमारे द्वारा लिए गये कंप्यूटर प्रोग्राम को machine language में ट्रांसलेट करते हैं।

Leave a Comment