रैम क्या होती है- What is Random Access Memory, Full Form Of RAM in Hindi

What is Random Access Memory, Full Form Of RAM in Hindi: RAM का मतलब “Random Access Memory” होता है। आपको बता दें कि यह एक तरह की  कंप्यूटर मेमोरी होता है जो डेटा और प्रोग्राम इंस्ट्रक्शंस को अस्थाई रूप से (Temporary) स्टोर करने के लिए सिस्टम में उपयोग की जाती है।  रैम एक वोलेटाइल मेमोरी (Volatile) होता है, इसका मतलब यह होता है कि जब भी कंप्यूटर बंद होता है तो RAM में उपलब्ध सारा डाटा या कंटेंट डिलीट हो जाता है। आपको बता दें कि एक कंप्यूटर की काम करने की स्पीड और परफॉरमेंस उसमे लगी हुई RAM की क्षमता के ऊपर होती है। अगर आप RAM के बारे में विस्तार से जानना कहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें यहाँ पर हमने RAM के फुल फॉर्म और इसके प्रकार (Types) के बारे में बताया है।

Full Form Of RAM in Hindi

रैम का फुल फॉर्म क्या है (What is the Full form of RAM in Hindi)

RAM का पूरा नाम या फुल फॉर्म “Random Access Memory” होता है। यह एक ऐसी memory होती है जो कि टेम्पररी रूप से डेटा और प्रोग्राम इंस्ट्रक्शंस को स्टोर करने करती है। अगर अचानक लाइट चली जाए या फिर सिस्टम को बंद कर दिया जाए तो इसमें उपलब्ध सारा द्वारा हट जाता है। Random Access Memory का उपयोग कंप्यूटर की स्पीड और परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इस मोमोरी का इस्तेमाल कई सारी कंप्यूटिंग डिवाइस जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफ़ोन और स्मार्ट टीवी में भी किया जाता है।

RAM का उपयोग कंप्यूटर में कई सारे काम जैसे इंटरनेट चलाने, विडिओ एडिटिंग करने, गेमिंग, और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट आदि कामो के लिए किया जाता है। जब भी हम कंप्यूटर में कोई प्रोग्राम ओपन करते हैं या फिर किसी फाइल को खोलते हैं तो यह RAM में टेम्पररी रूप से स्टोर होता है जिससे कि data को तेजी से एक्सेस किया जा सके।

रैम एक वोलेटाइल मेमोरी होती जिसका अर्थ यह होता है कि कंप्यूटर को बंद करने पर इसमें स्टोर डाटा हट जाता है। इसलिए कंप्यूटर में डाटा को स्थाई रूप से स्टोर करने के लिए hard disk या SSD का उपयोग किया जाता है।

RAM के कई प्रकार होते हैं लेकिन आजकल कंप्यूटर या अन्य डिवाइस में DDR4 SDRAM का इस्तेमाल किया जाता है। इस RAM की स्पीड काफी ज्यादा होती है और इसकी एनर्जी एफिशिएंसी भी अच्छी होती है। किसी भी कंप्यूटर का प्रदर्शन उसमे लगी RAM के टाइप और क्वांटिटी के ऊपर निर्भर करती है। अगर आप कंप्यूटर में अच्छी स्पीड चाहते हैं तो आपको अच्छी RAM का चुनाव करना बहुत जरुरी है।

रैम के प्रकार (Types of RAM in Hindi)

SRAM

SRAM अर्थ या फुल फॉर्म होता है “Static Random Access Memory”। आपको बता दें कि यह एक ऐसी RAM होती है जिसमें डाटा को स्टोर करने के लिए जो फ्लिप-फ्लॉप सर्किट का इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें कि यह RAM, DRAM से ज्यादा fast होती है लेकिन इसकी कीमत भी अधिक होती है।

 DRAM

DRAM का फुल फॉर्म या अर्थ ” Dynamic Random Access Memory”। आपको बता दें कि यह एक ऐसी RAM है इसमें डाटा को स्टोर करने के लिए कैपेसिटर (capacitor) और ट्रांजिस्टर सर्किट (transistor circuit) का इस्तेमाल किया जाता है। यह SRAM तुलना में सस्ती होती है लेकिन इसकी स्पीड भी थोड़ी कम होती है।

SDRAM

SDRAM का मतलब या फुल फॉर्म होता है ” Synchronous Dynamic Random Access Memory “। यह एक ऐसी RAM है जिसमे डेटा को सिंक्रोनाइज़ करने के लिए एक क्लॉक सिग्नल (clock signal) का इस्तेमाल किया जाता है। SDRAM की स्पीड Dynamic RAM से ज्यादा होती है।

DDR SDRAM:

DDR SDRAM का फुल फॉर्म होता है Double Data Rate Synchronous Dynamic Random Access Memory। आपको बता दें कि यह एक तरह की SDRAM है जिसमें डाटा ट्रांसफर रेट को डबल करने के लिए एक खास टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। DDR SDRAM की स्पीड SDRAM से काफी अधिक होती है।

Leave a Comment