Difference Between Static Ram And Dynamic Ram In Hindi: SRAM और DRAM में क्या अंतर है

Difference Between Static Ram And Dynamic Ram In Hindi

Static Random Access Memory (SRAM) in Hindi

SD RAM जिसे हम Static Random Access Memory नाम से भी जानते हैं। आपको बता दें कि इसमें Data को transistors में स्टोर किया जाता है और इसमें एक constant power flow की आवश्यकता होती है। इसे continuous power मिलता है जिसकी वजह SRAM में डाटा को remember करने के लिए रिफ्रेश करने की आवश्यकता नहीं होती। SRAM में Static का मतलब होता है कि इसमें डाटा में कोई भी एक्शन या चेंज नहीं होता। इसमें data intact के लिए refreshing की आवश्यकता नहीं होती। यह cache memories में उपयोग की जाती है। Static Random Access Memory के Advantage की बात करें तो बता दें कि इसे Low power की आवश्कता होती है और इसकी acess speed काफी ज्यादा होती है। वहीँ इसके Disadvantage की बात करें तो बता दें कि इसकी memory capacities कम होती है और इसको बनाने में ज्यादा खर्च होता है।

Dynamic Random Access Memory (DRAM) in Hindi

DRAM या dynamic RAM में डाटा capacitors में store होता है। इसमें पॉवर न होने पर data lost हो जाता है। इसे काम करने के लिए समय समय पर पॉवर refresh करने की आवश्कता होती है। DRAM में data intact के लिए refreshing की आवश्यकता होती है। इसका इस्तेमाल main memory को implement करने के लिए किया जाता है। dynamic RAM के Advantage की बात करें तो इसका निर्माण करने के लिए कम खर्च आता है वहीँ इसकी memory capacities ज्यादा होती है। वहीँ इसके Disadvantage की बात करें तो इसकी speed कम होती है और इसमें पॉवर का power consumption काफी ज्यादा होता है।

SRAM और DRAM में क्या अंतर है (Between Static Ram And Dynamic Ram In Hindi)

SRAM (Static Random Access Memory in Hindi)DRAM (Dynamic Random Access Memory) in Hindi
Capacitors को refreshing की आवशयकता होती है।इसमें information ज्यादा समय के लिए store नहीं होती होती। Capacitor को समय समय पर refreshed करने की आवश्यकता होती है।
SRAM की बात करें तो DRAM की तुलना में fast होती है।DRAM की स्पीड कम होती है।  
SRAMs का उपयोग low-density devices में होता है।DRAMs का उपयोग high-density devices में होता है।
इसका इस्तेमाल cache memories में होता है।इसका इस्तेमाल main memories को बनाने में होता है।
इसमें bits को voltage form में स्टोर किया जाता है।इसमें bits को electric energy के form में store किया जाता है।
इसमें information को स्टोर करने के लिए Transistors का उपयोग किया जा सकता हैइसमें information को स्टोर करने के लिए Capacitors का उपयोग किया जाता है।    
इसमें कोई भी refreshing unit नहीं होती।इसमें refreshing unit होती है।
यह कम power इस्तेमाल करती है और कम heat उत्पन्न करती है।यह ज्यादा power इस्तेमाल करती है और इसमें Heat भी ज्यादा जनरेट होती है।  
यह काफी expensive होती है।यह Static Random Access Memory की तुलना में सस्ती होती है।

Leave a Comment