किसी भी Number की Call Details, History कैसे निकाले 2023- Call details kaise nikale

Call details kaise nikale (किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें): अगर आप अपने या अपने परिवार के किसी number की call details निकलना चाहते हैं तो आपके लिए यह लेख बहुत काम का है. भले ही आपका number किसी भी सिम Jio, Airtel, Idea या Vodafone का है. लेकिन इस लेख को पढ़कर आप किसी भी नंबर की call detail निकाल सकते हैं. इस लेख में हमने किसी भी नंबर की call detail निकालने के तरीके को step by step बताया है. आप हमरे इस लेख को फॉलो करके call history निकाल सकते हैं. बहुत से लोग किसी दूसरे की call निकलना चाहते हैं लेकिन उन्हें call डिटेल निकालने का तरीका नहीं पता होगा. इस लेख में हमने call detail निकालने का जो तरीका बताया है वो जरुर काम करेगा.

किसी भी Number की Call Details, History कैसे निकाले

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें (Call details kaise nikale)

कई बार हमें ऐसा कुछ काम आता है कि अपने या अपने घर के लोगो की call detail निकलने की जरूरत पड़ जाती है. आपको बता दें कि किसी भी नंबर की call detail निकलना बहुत आसान है लेकिन सही जानकारी न होने की वजह से हम call detail नहीं निकाल पाते. इसलिए आज इस पोस्ट में हमने किसी भी नंबर की call detail निकलने के लिए आसान स्टेप्स दिए हैं जिनकी मदद से आप लगभग सभी टेलिकॉम कंपनी के प्रीपेड नंबर की call detail निकाल सकते हैं.

Jio number की call detail कैसे निकालें

Jio number की call detail निकलना बेहद आसान होता है। अगर आप अपने या किसी दूसरे के jio number की call detail निकलना चाहते हैं तो आप एक दम सही जगह पर हैं। यहाँ हम आपको बताने जा रहें हैं कि jio number की call detail कैसे निकाल सकते हैं। jio number की call detail देखने के लिए आपको सबसे पहले App store से My Jio को डाउनलोड करना होगा। आपके पास चाहे Android फ़ोन हो या फिर ios आप दोनों में ही My jio App डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले अपने smartphone में My jio app डाउनलोड करें. App डाउनलोड करने के बाद आपको अपने jio number और password का उपयोग करके अपने Jio Account में Sign in करना होगा। यदि आपके पास Jio Account नहीं है, तो आपको स्क्रीन पर दी गई निर्देशों का पालन करके करके एक Account बनाना होगा।

Jio number की call detail

Step 2: जब आप एक बार jio account में Sign in हो जाते हैं, तो आपको Jio services की एक सूची दिखाई देगी। आप call details देखने के लिए Usage Details पर क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद आपके सामने data, call और SMS की detail सामने आ जाएगी। अब आपको call पर क्लिक करना है। call क्लिक करने के बाद आपके सामने अपने हाल ही में किये गए call की लिस्ट आ जाएगी। जिसमे call की डेट, टाइम और अवधि भी शामिल होगी।

Step 3: इसके बाद आप call को अपने हिसाब से filter कर सकते हैं जैसे किसी खास number पर किये गए call की detail और call की अवधि आदि।

Jio number की call detail

Step 4: filter करने के बाद आप call की लिस्ट देख सकते हैं, इसके साथ ही यहाँ पर आपको call timing, Date और dial किये गए number की जानकारी भी मिल जाएगी और इसके अलावा यह भी पता चल जायेगा कि उस number पर कितनी देर बात हुई।

Step 6: अगर आप call detail को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको स्क्रीन पर दिख रहे DO you want to view previous usage statement पर क्लिक करना होगा। इस option पर क्लिक करने के बाद आपको period select करना हो जिसके लिए आप call detail download करना चाहते हैं। इसके साथ ही यह भी सेलेक्ट करना होगा कि आप किस तरह से call details download करना चाहते हैं। इसके लिए आपको 3 option दिखाई देंगे।

Call details kaise nikale
  • Email Statement
  • Download statement
  • View statement

Step 7: आप अपनी सुविधा के अनुसार इन option में किसी भी सेलेक्ट करके jio number की call detail प्राप्त कर सकते हैं।

यहाँ दी गई step को फॉलो करके आप किसी की भी call detail निकाल सकते हैं।  jio number की call detail निकलना एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है जिसको फॉलो करके आप My Jio App से किसी भी number की call details निकाल सकते हैं।

किसी भी एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकलने (kisi bhi Airtel number ki call Detail kaise nikalne)

किसी भी Airtel number की call detail निकालने के लिए आपको नीचे दी गई step को फॉलो करना होगा।  

Step 1: call detail निकालने के आपको सबसे पहले एयरटेल प्रीपेड नंबर से *121# डायल करना होगा।  

Step 2: इसके बाद आपको screen पर एक menu दिखाई देगा जिसमे आपको MY Account आप्शन सेलेक्ट करना होगा जिसके लिए आपको 5 number press करना होगा।  

Step 3: अब call history के लिए 3 चुनें।  

Step 4: आप अपने last 5, last 10 या फिर complete call history भी निकाल सकते हैं।  

Step 5:आपको चयनित call history के detail के साथ SMS प्राप्त होगा।  

इसके अलावा आप Airtel thanks App का उपयोग करके भी call detail निकाल सकते हैं।  

airtel number की call detail निकालने के लिए आपको सबसे पहले Airtel thanks App डाउनलोड करना होगा।  

app डाउनलोड करने के बाद App में login करें, इसके लिए आपको अपने number से login करना होगा।

आप app menu से “my account” और call history को सेलेक्ट करें।  

kisi bhi number ki call Detail kaise nikalne

आप वह समयावधि चुनें जिसके लिए आप Call Details देखना चाहते हैं।

इसके बाद call history आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगी।  

Idea number की call detail कैसे निकाले (Idea number ki call details kaise nikale)

Idea number की कॉल डिटेल निकालने के लिए नीचे दी गई steps का पालन करना होगा।

सबसे पहले Idea website पर जाएं और अपने आईडिया नंबर से login करें। यदि आपके पास अभी तक Idea number. नहीं है, तो आप अपने नजदीकी आईडिया स्टोर से नंबर ले सकते हैं।

अब “Details” या “View Details” जैसे लिंक पर क्लिक करें।

आपके सामने एक page  ओपन होना जिसमें आप call detail देख पाएंगे।

वहां आपको एक “”Call records” option मिलेगा, जिसे आप अपने चयन के अनुसार फ़िल्टर कर सकते हैं। जिसमें आप एक निश्चित date या time के बीच की call detail भी सकते हैं.

हब आप एक बार filter कर देंगे तो आपके सामने idea number किये गए सभी call के रिकॉर्ड होने। आप इन रिकॉर्ड को अपने सिस्टम में भी डाउनलोड कर सकते हैं.

2 thoughts on “किसी भी Number की Call Details, History कैसे निकाले 2023- Call details kaise nikale”

  1. I don’t know whether it’s just me or if perhaps everyone else encountering issues with your website.
    It appears as if some of the text in your content are running off
    the screen. Can somebody else please comment and let me know
    if this is happening to them too? This may
    be a issue with my internet browser because I’ve had
    this happen previously. Kudos

    Reply
  2. I simply couldn’t put it down! Your post kept me hooked from beginning to finish.
    The smoothness of your writing is smooth, making the discovery of this topic both
    captivating and educational.

    Reply

Leave a Comment