कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम: Block diagram of computer in Hindi

Block diagram of computer in Hindi: हेलो दोस्तों, इस लेख में हम आपको computer के block diagram computer और उसके विभिन्न components के बारे में बताने जा रहे हैं। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि आज कंप्यूटर हमारे जीवन का एक बहुत ही जरुरी हिस्सा बन गए हैं। इस पर हम अपने रोज के काम से छोटे कामों से लेकर कई बारे हाई level का का काम भी करते हैं। लेकिन क्या अपने मन में कभी ये विचार आया है कि कंप्यूटर कैसे काम करता है। इसके अंदर किस तरह की Processes होती है? नहीं न। लेकिन आज इस लेख में हम आपको computer के block diagram के बारे में बताएँगे जिससे आप यह समझ पाएंगे कि कंप्यूटर आखिर कैसे काम करता है। आपको बता दें कंप्यूटर दूसरी मशीनों की तरह ही होता है जिसका अपना एक basic architecture होता है और इसमें कई सारे elements भी लगे होते हैं। कंप्यूटर लगे elements input लेकर desired output देते हैं। आइये अब आपको computer के basic block diagram के बारे में बताते हैं और इसके साथ यह भी बताएँगे कि इसका हर भाग कैसे काम करता है।

कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम- Block diagram of computer in Hindi

Input Unit

आपको बता दें कि किसी भी computer में data को input unit के द्वारा लिया जाता है। computer में input unit कई तरह के device से मिलकर बनी होती है जैसे mouse, keyboard, scanner आदि। दूसरे शब्दों में कहे तो input device यूजर और कंप्यूटर के बीच मीडिएटर का काम करती है। जिस डाटा जो प्रोसे करना होता है उसे input unit के द्वारा कंप्यूटर को दिया जाता है। computer किसी भी data को binary form में लेता है और उसे process करता है और यूजर के लिए एक desired output डेटा है।

Block diagram of computer in Hindi
  • आपको बता दें कि input unit के 3 मुख्य फंक्शन होते हैं जो नीचे दिए गए हैं।
  • यह यूजर से डाटा को लेता है।
  • यूजर से लिए गए डाटा को machine-readable language में Convert करता है।

इसके बाद converted data को कंप्यूटर की main memory में transmit किया जाता है  input unit का मुख्य काम यूजर को कंप्यूटर से कनेक्ट करना है और उनके बीच communication को आसान बनाना है।

CPU – Central Processing Unit

Central Processing Unit जिसे हम CPU भी कहते हैं। आपको बता दें कि cpu किसी भी कंप्यूटर का ब्रेन होता है। यह बिलकुल मनुष्य के दिमाग की तरह काम करता है और कंप्यूटर के सभी task को कंट्रोल भी करता है। इसके अलावा यह कंप्यूटर में सभी arithmetical और logical operations को परफॉर्म करता है।

CPU में दो यूनिट शामिल होती है जिन्हें हम ALU (Arithmetic Logic Unit) और CU (Control Unit) के रूप में जानते हैं। यह दोनों यूनिट दोनों यूनिट एक साथ काम करती है।

आइये अब यह जानते हैं कि cpu में इन दोनों यूनिट्स के द्वारा कौनसे task पूरे दिया जाते हैं

ALU – Arithmetic Logic Unit

Arithmetic Logic Unit दो terms से मिलकर बना हुआ है एक arithmetic और दूसरा logic। कंप्यूटर में इसके द्वारा दो मुख्य काम किये जाते हैं।

डाटा को input unit के द्वारा कंप्यूटर की primary memory में insert किया जाता है और उस पर ALU के द्वारा basic arithmetical operation किये जाते हैं जैसे जोड़ना (addition), घटना (subtraction), गुणा करना (multiplication), और भाग करना (division), यह कंप्यूटर में सभी बेसिक अरिथ्मटिक ऑपरेशन परफॉर्म करता है और उसे वापस storage unit को भेज डेटा है।

इसके अलावा यह unit कंप्यूटर में logical operations भी परफॉर्म करती है जैसे AND, OR, Equal to, Less than आदि। इसके अलावा यह data पर merging, sorting भी करती है।

CU – Control Unit

Memory Unit

कंप्यूटर में जो भी डाटा processed किया जाता है उसे memory unit में store किया जाता है। आपको बता दें कि Memory Unit सभी डाटा के हब के रूप में काम करती है। जब कंप्यूटर के किसी भाग को डाटा की जरूरत होती है तो यह उसे transmit कर देती है। memory unit के साथ मिलकर काम करती है जो डाटा जो तेजी से access और process करने में मदद करता है। इससे कोई भी task पर काम करना काफी तेज और आसान हो जाता है।

कंप्यूटर में दो तरह की memory होती है।

Primary memory 

यह कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी होती है जो ज्यादा डाटा को स्टोर नहीं कर सकती। Primary memory सिर्फ उसी डाटा को स्टोर करती है जो कंप्यूटर के द्वारा वर्तमान में इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसमें डाटा temporary स्टोर होता है। जब कंप्यूटर को बंद किया जाता है या फिर लाइट चली जाती है तो इसमें स्टोर डाटा erased हो जाता है। इसलिए इसे कंप्यूटर की temporary memory या main memory कहा जाता है।

उदाहरण के रूप में बात करें तो RAM (Random Access Memory) को ही कंप्यूटर की Primary memory या temporary memory या main memory कहा जाता है। यह मोमोरी सीधे कंप्यूटर CPU के द्वारा access की जाती है। इसका उपयोग कंप्यूटर में डाटा को read और write के उद्देश्य से किया जाता है। जिस भी डाटा को processed करना होता है वो सबसे पहले RAM में transfer किया जाता है और इसके CPU में।

Secondary memory 

जैसा कि हम आपको पहले बता चुकें हैं कि RAM कंप्यूटर की प्राइमरी होती है और यह डाटा temporary स्टोर करती है, जिसकी वजह से डाटा को भविष्य में access नहीं किया जा सकता है। लेकिन किसी डाटा को कंप्यूटर में permanent store करने के लिए secondary memory का उपयोग किया जाता है। इसे कंप्यूटर की permanent memory या auxiliary memory के रूप में भी जाना जाता है। कंप्यूटर को बंद करने पर या बिजली गुल हो जाने पर इसमें स्टोर डाटा erased नहीं होता।उदहारण की बात करें तो hard disk को कंप्यूटर की Secondary memory के रूप में जाना जाता है।

Output Unit

कंप्यूटर में जो भी इनफार्मेशन भेजी जाती है और इसके processed होने के बाद output unit के द्वारा ही इसे यूजर को दिया जाता है। कंप्यूटर में प्रिंटर (printers), मॉनिटर ( monitors) और प्रोजेक्टर ( projector) आदि को output यूनिट के रूप में जाना जाता है।

कंप्यूटर में output unit डाटा को या तो सॉफ्ट कॉपी या हार्ड कॉपी के रूप में यूजर को प्रदान करती है। कंप्यूटर में hard copy के रूप में output लेने के लिए printer का उपयोग किया जाता है। वहीँ soft copy के लिए मोनिटर का इस्तेमाल किया जाता है। output unit कंप्यूटर से data को binary form में लेती है और इसके यूजर के लिए readable form में कन्वर्ट करती है।

Also check: कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम:

Leave a Comment